चंदौली : अल सुबह भ्रमण पर निकले पुलिस कप्तान, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
चंदौली।पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने सोमवार को अल सुबह जिले का भ्रमण किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था देखी। वहीं सड़क पर मिले लोगों से बातकर हाल जाना।
जिले में आए दिन आपराधिक घटनाएं व तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को जगह-जगह वाहनों की चेकिंग का निर्देश दिया है, ताकि तस्करों व अपराधियों की आवाजाही पर लगाम लगाई जा सके। इसी क्रम में एसपी भोर में भ्रमण पर निकले।
उन्होंने हाईवे व नगरीय इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था परखी। इस दौरान पिकेट व पीआरवी के पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी देखी। अचानक एसपी के पहुंचने से पुलिसकर्मियों में खलबली मची रही।
एसपी ने कहा, अपराध पर नियंत्रण के लिए पुलिस बल की सतर्कता जरूरी है। ड्यूटी में सुस्ती बरतने वाले पुलिसकर्मी बक्शे नहीं जाएंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।