चंदौली : ट्रेन के आगे कूदकर अधेड़ ने दी जान, नहीं हो सकी शिनाख्त
चंदौली। पीडीडीयू जंक्शन यार्ड में डीजल कालोनी के समीप बुधवार को एक अधेड़ ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची आरपीएफ ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। व्यक्ति की उम्र लगभग 40 साल बताई जा रही।
पीडीडीयू जंक्शन यार्ड में बुधवार की सुबह चलती ट्रेन के आगे अधेड़ कूद पड़ा। आसपास मौजूद लोग जब तक कुछ कर पाते तब तक ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना आरपीएफ को दी। मौके पर पहुंचे रेलवे सुरक्षा कर्मियों ने शव को ट्रैक से हटवाया।
मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। शव को मर्चरी में रखवा दिया गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।