चंदौली : स्कूल में टेबल पर पैर रखकर खर्राटे लेने वाले प्रधानाध्यापक पर गिरी गाज, बीएसए ने किया निलंबित
चंदौली। स्कूल में टेबल पर पैर फैलाकर खर्राटे लेने वाले धानापुर ब्लाक के किशुनपुरा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक पर आखिरकार गाज गिर ही गई। बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह ने उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है। वैसे फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गुरुजी की कार्यप्रणाली चर्चा में है।
प्रभारी प्रधानाध्यापक की स्कूल में सोमवार को टेबल पर पैर रखकर आराम फरमा रहे थे। ग्रामीणों ने उनकी फोटो खींचकर सोशल मीडिया में वायरल कर दी थी। शिक्षक की कारगुजारी को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही थीं। वहीं विभाग की भी किरकिरी हो रही थी।
मामला बीएसए तक पहुंचा तो अधिकारियों में खलबली मच गई। बीएसए ने इसकी जांच कराई। इसमें फोटो शिक्षक की ही निकली। इस पर उन्होंने प्रभारी प्रधानाध्यापक वृजेश बृजेश सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इससे विभाग में खलबली मची है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में पठन-पाठन के साथ ही विभागीय कार्यों को संपादित करने की शिक्षकों की जिम्मेदारी है। स्कूल अवधि में सोना गंभीर लापरवाही है। इस पर कार्रवाई की गई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।