चंदौली : जिले को दो सरकारी अस्पतालों में दूरबीन विधि से होगा आपरेशन, मरीजों को होगी सहूलियत

जिले
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है। आगामी वर्ष में पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल व चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में दूरबीन विधि से विभिन्न रोगों का आपरेशन किया जाएगा। इसके लिए संसाधन विकसित करने और उपकरणों की खरीद प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग जुटा हुआ है। इसका लाभ न सिर्फ जिले के मरीजों को मिलेगा, बल्कि समीपवर्ती बिहार प्रांत के लोगों को भी राहत होगी।  

दोनों चिकित्सालयों में रोजाना लगभग एक हजार मरीज पहुंचते हैं। उन्हें सर्दी-जुकाम, बुखार के साथ ही तमाम तरह की अन्य बीमारियों से ग्रसित होते हैं। हालांकि अस्पतालों में दूरबीन विधि से आपरेशन की सुविधा न होने की वजह से काफी संख्या में मरीजों को निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ता है। यहां इलाज कराने में उनको जेब ढीली करनी पड़ती है। जिला अस्पताल व संयुक्त चिकित्सालय में दूरबीन विधि से आपरेशन शुरू होने से मरीजों को काफी राहत होगी। खासतौर से गरीब मरीजों का इलाज भी आसानी से हो जाएगा।  

सीएमओ डाक्टर वीपी द्विवेदी ने बताया कि दो अस्पतालों में दूरबीन विधि से आपरेशन की सुविधा शुरू करने की योजना है। जल्द ही उपकरणों की खरीद की जाएगी। पहले चरण में पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल और संयुक्त चिकित्सालय चकिया में सुविधा शुरू की जाएगी।

पथरी, हार्निया आदि के होंगे आपरेशन
दूरबीन विधि से पित्त की थैली में पथरी, बच्चेदानी, हार्निया, अपेंडिक्स आदि आपरेशन होंगे। चंदौली के किसी भी सरकारी अस्पताल में फिलहाल यह सुविधा उपलब्ध नहीं है। निजी अस्पतालों में इसके लिए मरीजों को काफी परेशान होना पड़ता है। वहीं अस्पताल संचालक मोटी रकम भी वसूलते हैं।

300 बेड के हैं दोनों अस्पताल
जिले के दोनों प्रमुख अस्पताल में 300 बेड की सुविधा है। मुख्यालय स्थित जिला अस्पताल 200 और चकिया संयुक्त चिकित्सालय में 100 बेड हैं। दोनों

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story