चंदौली : नहर के किनारे मिला रिटायर्ड रेलकर्मी का शव, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के दिघवट गांव निवासी वीरबल मौर्य (70) का शव रविवार की सुबह जमीनपुर नहर के किनारे मिला। सिर पर चोट के निशान मिले हैं। ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताते हुए शव मार्ग पर रखकर चक्काजाम कर दिया और डॉग स्क्वाड और उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रविवार की भोर में वीरबल टहलने के लिए घर से निकले थे। सुबह ग्रामीणों ने जमुनीपुर गांव के समीप नहर के किनारे उनका शव देखा। सिर में गंभीर चोट के निशान थें। लोगों ने परिजनों को इसकी सूचना दी। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए लोगों ने शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। सूचना के बाद सीओ कुंवर प्रभात सिंह व कोतवाल अशोक मिश्रा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीण घटनास्थल पर डाग स्क्वायड की टीम व एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे।
हालांकि पुलिस ने घटना की जांच कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इसके बाद लोग शांत हुए और शव पुलिस को दिया। ग्रामीणों ने अनुसार वीरबल काफी मिलनसार स्वभाव के थे। उनकी मौत से परिजनों के साथ ही ग्रामीण आहत हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।