चंदौली : गोवंश चोरी कर ले जा रहे थे पश्चिम बंगाल, पुलिस ने चार तस्करों को पकड़ा, तमंचा व कारतूस बरामद 

arrasted
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। अलीनगर पुलिस ने शुक्रवार की रात नेशनल हाईवे पर एआरटीओ दफ्तर के समीप चार पशु तस्करों को पकड़ा। वहीं कंटेनर में लादकर गोवध के लिए पश्चिम बंगाल ले जाए जा रहे 22 गोवंश को मुक्त कराया। तस्कर मवेशी चोरी कर गोवध के लिए ले जा रहे थे। उनकी तलाशी लेने पर 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद किया गया। पुलिस तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अगली कार्रवाई में जुटी है।  

पुलिस को सूचना मिली कि तस्कर पशुओं को ट्रक में लादकर बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाने वाले हैं। इस पर तत्परता दिखाते हुए अलीनगर पुलिस ने जंसो की मड़ई के पास घेरेबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद एक कंटेनर पहुंचा। संदेह के आधार पर पुलिस ने रोककर तलाशी ली तो 22 गोवंश मिले। इस पर वाहन में सवार शाहजहांपुर जनपद के कांठ थाना के रावतपुर गांव निवासी बबुआ उर्फ नुसरत, नसीम, रहमतपुर निवासी लुकमान व अरसी रामचंद्र मिशन के बबलू शाह उर्फ रहीस को गिरफ्तार कर लिया। 

arrasted

पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि विभिन्न स्थानों से पशुओं को चुरा कर इकट्ठा करते हैं। इसके बाद वाहन में लादकर पश्चिम बंगाल गोवध के लिए ले जाते हैं। पुलिस ने उनके खिलाफ पशु क्रूरता अधियनियम व आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसओ संतोष कुमार सिंह, उपनिरीक्षक रमेश यादव, हेड कांस्टेबल रवींद्रनाथ यादव, कांस्टेबल अजीत यादव, सुरेश कुमार, संदीप कुमार, मनीष शर्मा, सुधाकर मिश्रा शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story