चंदौली : कप्तान ने समाधान दिवस में सुनी फरियाद, अपराध पर अंकुश लगाने का दिया निर्देश
चंदौली। माह के चौथे शनिवार को थानों में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें पुलिस व राजस्व विभाग के अफसरों ने लोगों की समस्याएं सुनीं। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार शहाबगंज थाने में मौजूद रहे। उन्होंने फरियादियों के प्रार्थना पत्रों का अवलोकन किया। कई मामलों को निस्तारित कराया।
वहीं शेष मामलों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को सुपुर्द कराया। इनके जल्द निस्तारण के निर्देश दिए। मातहतों को हिदायत दी कि गैंगस्टर और भूमि विवाद से जुड़े मामलों में त्वरित कार्रवाई की जाए। लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा, भूमि विवाद से जुड़े मामलों को चिह्नित कर प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराएं। इसके लिए राजस्व विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ समन्वय स्थापित कर काम करें। गैंगस्टर के मामलों में त्वरित कार्रवाई की जाए।
अवांछनीय तत्वों और तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाए। उन्होंने थाना परिसर का भी निरीक्षण किया। थाने में सफाई व्यवस्था व अभिलेख देखे। निर्देशित किया कि अभिलेखों का सही ढंग से रख-रखाव किया जाए। महिला हेल्प डेस्क पर आने वाली शिकायतों का गंभीरता के साथ निस्तारण कराया जाए।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।