चंदौली : बाजार के लिए घर से निकले युवक का दूसरे दिन माइनर में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
चंदौली। चकिया कोतवाली के सिकंदरपुर गांव के पास बुधवार की सुबह माइनर में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक की शिनाख्त बरौझी गांव निवासी निरंजन पासवान (30) के रूप में हुई।
बरौझी गांव निवासी स्वर्गीय मुन्ना पासवान का पुत्र निरंजन मंगलवार की शाम बाजार जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं आया। परिजनों ने खोजबीन की। हालांकि कुछ पता नहीं चला।
बुधवार की सुबह सिकंदरपुर गांव के ग्रामीण माइनर की तरफ गए तो शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस के अनुसार युवक को शराब पीने की लत थी। घटना से परिवार के लोग सदमे में हैं। पुलिस अगली कार्रवाई में जुटी गई है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।