चंदौली : कमरे में संदिग्ध परिस्थिति में मिला बाल विकास में तैनात ड्राइवर का शव

चंदौली : कमरे में संदिग्ध परिस्थिति में मिला बाल विकास में तैनात ड्राइवर का शव
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। नगर के सकलडीहा रोड स्थित मकान में सोमवार को बाल विकास व पुष्टाहार विभाग में तैनात चालक का संदिग्ध परिस्थिती में शव मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है।

जानकारी के अनुसार, गाजीपुर जिले के जंगीपुर के जिंदासपुर निवासी रामबदन यादव (55) बाल विकास व पुष्टाहार विभाग में चालक के पद पर तैनात थे। सकल़डीहा रोड पर गोरखनाथ सिंह के मकान में किराए पर कमरा लेकर रहते थे। दो दिन से कमरे से बाहर नहीं निकले। इस पर मकान मालिक को संदेह हुआ तो सोमवार की शाम कमरे का दरवाजा खोलकर देखा। चालक मृत हाल में बिस्तर पर पड़े हुए थे। उन्होंने आवाज लगाई तो कोई हरकत नहीं हुई। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

मौके पर सदर कोतवाल अनिल पांडेय व कस्बा चौकी प्रभारी मनोज पांडेय पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कमरे में छानबीन करने के साथ ही मकान मालिक से पूछताछ की। कोतवाल ने बताया कि चालक का शव उनके कमरे में बिस्तर पर पड़ा मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अगली कार्रवाई की जा रही है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story