चंदौली : भोर में थाने से फरार आरोपित शाम को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में गोली लगने से हुआ घायल
चंदौली। शुक्रवार की भोर में चकरघट्टा थाने से फरार बदमाश संदीप कुमार उर्फ रवि को बबुरी पुलिस ने शाम के वक्त लेवा-इलिया रोड पर मुठभेड़ के दौरान पकड़ा। बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर किया था। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी। इससे वह घायल होकर गिर पड़ा। उसे जिला अस्पताल भेजा गया है।
30 जून की रात चकरघट्टा थाना क्षेत्र में नमकीन व्यवसायी को गोली मारकर एक लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। चकरघट्टा थाने की पुलिस ने घटना में शामिल एक आरोपित संदीप कुमार को गुरुवार को पकड़ा था। पूछताछ के बाद उसे थाने के लाकअप में रखा गया था। आरोपित भोर में लघुशंका के बहाने होम गार्ड को धक्का देकर फरार हो गया।
पुलिस ने उसकी काफी तलाश की लेकिन झाड़ियों में छिपकर पुलिस की नजरों से दूर निकल गया। सभी थानों की पुलिस को उसकी तलाश के लिए अलर्ट किया गया था। इसको लेकर बबुरी थाने की पुलिस लेवा-इलिया रोड पर घेरेबंदी की थी। इसी बीच बदमाश वहां पहुंचा। पुलिस को देखकर फायर झोंक दिया और भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इसमें बदमाश के पैर में गोली लगी। इससे वह सड़क पर गिर पड़ा। पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। थानाध्यक्ष सत्येंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में शातिर बदमाश को गोली लगी है। उसे जिला अस्पताल भेजा गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।