चंदौली : गांव के बाहर नहर में मिला टेंट व्यवसायी का शव, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई
चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के दिघवट गांव निवासी टेंट व्यवसायी विजय राजभर (32) का शव शनिवार की सुबह गांव के बाहर नहर में मिला। इससे सनसनी फैल गई। वे शुक्रवार को ही घर से निकले थे, लेकिन रात में घर नहीं पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। पत्नी ने हत्या की आशंका जताई है।
विजय टेंट का व्यवसाय करते थे। इस सिलसिले में अक्सर उनको साइट पर जाना पड़ता था। शुक्रवार की सुबह 11 बजे घर से निकले तो परिजनों ने सोचा कि टेंट के काम से ही कहीं गए होंगे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। इस पर परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उनका पता नहीं चला। मोबाइल पर भी संपर्क नहीं हो सका।
शनिवार की सुबह ग्रामीण खेत की ओर गए तो नहर में उनका शव दिखा। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। काफी संख्या में ग्रामीण भी घटनास्थल पर पहुंच गए। लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटणस्ताहल की छानबीन के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजन सदमे में हैं। पत्नी लीलावती व आठ वर्षीय पुत्र सचिन का रो-रोकर बुरा हाल है। पत्नी ने हत्या कर शव नहर में फेके जाने की आशंका जताई है। कोतवाल अवनीश कुमार राय ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।