चंदौली : ट्रक की चपेट में आने से शिक्षिका की मौत, बाइक से पति के साथ जा रही थी स्कूल
चंदौली। अलीनगर थाना के पंचफेड़वां गांव के समीप नेशनल हाईवे पर शुक्रवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने से शिक्षिका की मौत हो गई। इससे कोहराम मच गया। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शिक्षिका पति के साथ बाइक पर बैठकर स्कूल जा रही थीं। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गईं।
कोरी गांव निवासी शिक्षिका प्रीति सिंह (38) पति विनय सिंह के साथ बाइक पर बैठकर कटसिल स्थित विद्यालय में पढ़ाने जा रही थीं। जैसे ही बाइक पंचफेड़वा गांव के समीप पहुंची, तभी शिक्षिका बाइक से गिर पड़ीं। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गईं। इससे उनकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही कोहराम मच गया।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पति-पत्नी वाराणसी में निजी फ्लैट में रहते थे। पति विनय सिंह भी परिषदीय स्कूल में शिक्षक हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।