चंदौली : खून ले लो पुरानी पेंशन दे दो, सफाईकर्मियों ने पीएम व सीएम को खून से लिखा खत
चंदौली। सफाईकर्मियों ने गुरुवार को विभिन्न मांगों को लेकर पीएम और सीएम को अपने खून से खत लिखा। इस दौरान पांच सूत्रीय मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। चेताया कि यदि 31 दिसंबर तक सरकार ने उनके हक में निर्णय नहीं लिया तो उग्र आंदोलन के लिए विवश होंगे।
सफाई कर्मी पुरानी पेंशन समेत अन्य मांगों को लेकर गुरुवार को सदर ब्लाक में एकत्र हुए। अपने खून से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ सहित उच्चाधिकारियों को चिट्ठी लिखा। पत्र पर लिखा कि " खून ले लो पुरानी पेंशन दे दो"।
जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि सफाई कर्मियों की तैनाती हुए 12 वर्ष से अधिक का समय गुजर चुका है। लेकिन इतने दिनों के बाद भी सेवा नियमावली, प्रमोशन, प्रधान से मुक्ति, कैशलेश कार्ड और पदनाम के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। कर्मचारियों की कोई भी मांग पूरी नहीं की गई। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही सीएम ने वादा किया था कि सफाई कर्मचारियों को झाडू नही कलम पकडाउंगा, लेकिन उनका वादा आज भी अधूरा है।
सफाईकर्मियों ने चेताया कि यदि 31 दिसंबर तक पांच सूत्रीय मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान रामनगीना सिंह, योगेश, अभय सिंह, लल्लन, सत्यनरायन, अमित कुमार राय आदि लोग मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।