चंदौली : सैयदराजा पुलिस को मिली दोहरी सफलता, 281 शीशी शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

चंदौली : सैयदराजा पुलिस को मिली दोहरी सफलता, 281 शीशी शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। सैयदराजा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दोहरी सफलता हासिल की। पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से तीन तस्करों को 281 शीशी अवैध देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। तस्कर शराब की खेप लेकर बिहार बेचने जाने की फिराक में थे। 

पुलिस ने गुरुवार की शाम नौबतपुर बस स्टाप के समीप चेकिंग के दौरान 222 शीशी देसी शराब के साथ तस्करों को पकड़ा। वे झोले में शराब रखकर बिहार जाने की फिराक में थे। उनकी पहचान बिहार प्रांत के कैमूर थाने के मोहनियां निवासी बुल्लू मुसहर और शंभू धोबी के रूप में हुई है। 

उधर शुक्रवार की सुबह पांच बजे सैयदराजा के मालगोदाम रोड से तस्कर को 69 शीशी शराब के साथ पकड़ा गया। उसकी पहचान नगर के वार्ड संख्या दो निवासी सुराहू गुप्ता के रूप में हुई है। पुलिस को पूछताछ में तस्करों ने बताया कि जिले से शराब खरीदकर बिहार ले जाकर बेचते हैं। 

बिहार में शराबबंदी की वजह से दोगुना कीमत मिलती है। पिछले काफी दिनों से शराब की तस्करी में संलिप्त रहे हैं। पुलिस ने उनके खिलाफ आबकारी अधिनियिम के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। कोतवाल लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि यूपी में जहरीली शराब से मौतों के बाद सतर्कता बढ़ा दी गई है। शराब तस्करों पर नजर रखी जा रही है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story