चंदौली : अचानक रात में कप्तान पहुंचे शाहबगंज थाने तो सोई मिलीं एसओ, हुईं लाइनहाजिर

चंदौली : अचानक रात में कप्तान पहुंचे शाहबगंज थाने तो सोई मिलीं एसओ, हुईं लाइनहाजिर
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिले में अपराध तेजी से बढ़ रहा, लेकिन पुलिसवाले गश्त की बजाए रात में सो रहे। इसका नजारा शनिवार की रात नक्सल प्रभावित शाहबगंज थाने में देखने को मिला। रात एक बजे एसपी पहुंचे तो एसओ वंदना सिंह सोई मिलीं। वहीं दोनों मोबाइल भी थाने में ही खड़े थे। इस पर एसपी ने एसओ को लाइनहाजिर कर दिया। कप्तान के सख्त रुख से महकमें में खलबली मची है। 

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार रात में भ्रमण पर निकले थे। रात करीब एक बजे शहाबगंज थाने पहुंचे तो सियापा पसरा हुआ था। एसओ सोई मिलीं। जबकि क्षेत्र में गश्त के लिए उपलब्ध कराए गए दोनों मोबाइल वाहन भी थाने में खड़े मिले। इस पर एसपी ने एसओ को लाइनहाजिर कर दिया। 

दरअसल, पिछले दिनों एसपी ने मातहतों के साथ क्राइम मीटिंग ली थी। इसमें रात्रि गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया था। ताकि आपराधिक घटनाओं पर रोक लग सके। शहाबगंज थाना का इलाका भी काफी संवेदनशील माना जाता है। पशु तस्करों की सक्रियता रात में बढ़ जाती है। 

वहीं बिहार की सीमा नजदीक होने की वजह से हमेशा चुनौती बनी रहती है। थानाक्षेत्र के अमाव गांव निवासी युवक की हत्या समेत अन्य मामलों का भी अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। लंबित मामलों के निस्तारण की स्थिति भी ठीक नहीं। एसपी ने तमाम लापरवाहियों के मद्देनजर कार्रवाई की।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story