चंदौली : बैंक कर्मियों की हड़ताल से 200 करोड़ का लेन-देन प्रभावित, खाता धारकों को हुई परेशानी

चंदौली : बैंक कर्मियों की हड़ताल से 200 करोड़ का लेन-देन प्रभावित, खाता धारकों को हुई परेशानी
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। निजीकरण व विलय के खिलाफ बैंक कर्मियों की हड़ताल के चलते सोमवार को बैंक बंद रहे। इससे लगभग 200 करोड़ का लेन-देन प्रभावित रहा। बैंकों की बंदी से खाताधारकों को परेशानी हुई। अब बैंक बुधवार को खुलेंगे। 

बैंकों के निजीकरण के फैसले के खिलाफ बैंककर्मी लामबंद हो गए हैं। बैंकों का निजीकरण हुआ तो हजारों कर्मियों की नौकरी जा सकती है। वहीं खाताधारकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इससे नाराज बैंक कर्मियों ने सोमवार व मंगलवार को दो दिवसीय हड़ताल की घोषणा की है। 

पहले दिन मुख्यालय समेत जिले में स्थित स्टेट बैंक, यूनियन बैंक, पंजाब नेशनल समेत सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों में ताला लटकता रहा। पूर्व सूचना न होने की वजह से कई खाताधारक अपना काम कराने के लिए आए, लेकिन बैंक बंद देख उन्हें वापस लौटना पड़ा। इससे उन्हें मायूसी हुई।  

दरअसल, सप्ताह के पहले तीन दिनों तक लेन-देन का दबाव रहता है। पेंशन, जनधन, मनरेगा मजदूरी समेत तमाम योजनाओं से जुड़े लाभार्थियों को पैसा निकालने के लिए सोमवार से बुधवार तक का दिन निश्चित किया गया है। वहीं व्यापारी भी जमा-निकासी करते हैं। ऐसे में सोमवार व मंगलवार की बंदी लोगों को खल रही है। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story