चंदौली : गुरुवार को मनाया जाएगा पथ विक्रेता दिवस, पीएम स्वनिधि योजना के तहत मिलेगा लोन
चंदौली। अपर जिलाधिकारी अतुल कुमार ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें पीएम स्वनिधि योजना के बाबत चर्चा की गई। उन्होंने पीएम स्वनिधि योजना के लंबित आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। वहीं पात्रों को योजना का लाभ दिलाने और जागरूक करने पर जोर दिया। वहीं योजना के प्रचार-प्रसार को प्रत्येक गुरुवार को पथ विक्रेता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया।
अपर ज़िलाधिकारी अतुल कुमार ने कहा कि योजना से संबंधित आवेदनों पर बैंक त्वरित कार्रवाई करें। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिन पथ विक्रेताओं ने आनलाइन आवेदन कर दिया है। उनके आवेदनों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें लाभान्वित किया जाए। इसमें बैंकों के साथ ही नगर निकाय प्रशासन की भी जिम्मेदारी व जवाबदेही है। इसलिए नगर निकाय प्रशासन भी ईमानदारी से दायित्व निभाए। पथ विक्रेताओं को बैंकों तक भेजें। जिन पथ विक्रेताओं ने अभी तक आनलाइन आवेदन नहीं किया है, उन्हें इसके बारे में जागरूक किया जाए। योजना का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए।
उन्होंने बताया कि पथ विक्रेता वाले दिवस पर बैंकों में दोपहर दो बजे से आवेदनकर्ताओं को लोन बांटने की कार्रवाई की जाए। परियोजना अधिकारी डूडा संजय मौर्या ने बताया कि प्रथम चरण में जिले में 1725 पथ विक्रेताओं को ऋण मुहैया कराया गया है। योजना के तहत 20 हजार तक ऋण दिलाया जाता है। हालांकि उन्हें ही दूसरी किस्त मिलेगी, जिन्होंने 10 हजार की पहली किस्त बैंकों को चुकता कर दी होगी। इसके लिए बैंकों में प्रमाणपत्र, आधार, बैंक पासबुक व नगर निकाय प्रशासन की ओर से जारी पहचान पत्र उपलब्ध कराना होगा। एलडीएम एससी सामंत, ईओ चंदौली राजेंद्र प्रसाद, कर निर्धारण अधिकारी अतुल कुमार, ईओ चकिया एमएल गौतम, ईओ सैयदराजा धीरज सिंह आदि मौजूद थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।