चंदौली : कोविड वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की शुरुआत, 200 के सापेक्ष महज 80 ने लगवाया टीका

चंदौली : कोविड वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की शुरुआत, 200 के सापेक्ष महज 80 ने लगवाया टीका
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत सोमवार को हुई। इस दौरान 60 साल से अधिक आयु वाले बुजुर्ग और 45 से 59 साल के गंभीर मरीजों को टीका लगा। इसके लिए जिले में दो केंद्र बनाए गए थे। हालांकि 200 लक्ष्य के सापेक्ष महज 80 लोगों ने कोरोना टीका लगवाया।  

पहले चरण में चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया था। दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोविड वैक्सीन लगी। तीसरे चरण में 60 साल से अधिक आयु वाले बुजुर्गों व 45 से 59 साल के बीच की आयु वाले गंभीर रोग से ग्रसित मरीजों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। जिले में ऐसे पौने दो लाख लोगों को चिह्नित किया गया है।

टीकाकरण के लिए जिला अस्पताल परिसर स्थित एमसीएच विंग और डाक्टर आरडी मेमोरियल अस्पताल में बूथ बनाए गए थे। टीकाकरण की प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शुरू हुई। शाम पांच बजे तक 200 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था। हालांकि 80 लोगों ने ही कोरोना की वैक्सीन लगवाई। टीकाकरण के लिए बूथों पर दो सत्र आयोजित किए गए थे। यह क्रम आगे भी चलता रहेगा। शासन ने एक पखवारे में चिह्नित लोगों का टीकाकरण पूर्ण कराने का निर्देश दिया है, लेकिन जिले में जागरूकता का अभाव है। 

खासतौर से लोग निजी अस्पताल में बूथों पर 250 रुपये देकर कोविड वैक्सीन लगवाने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। इसके चलते लक्ष्य पूरा होता नहीं दिख रहा है। प्रतिरक्षित किए गए लोगों को 28 दिन बाद वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी। इसके पूर्व उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजकर सूचना दी जाएगी। मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर वीपी द्विवेदी ने कहा लोग बेझिझक कोरोना का टीका लगवाएं। यह सुरक्षित और असरदार है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story