चंदौली : बैंकों में समूहों का सीसीएल खाता खोलने में लाएं तेजी, डीएम ने दिया निर्देश 

चंदौली : बैंकों में समूहों का सीसीएल खाता खोलने में लाएं तेजी, डीएम ने दिया निर्देश
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केंद्र सभागार में बुधवार को बैंकर्स उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर इसका शुभारंभ किया। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों का बैंकों में सीसीएल खाता खोलने का निर्देश दिया। स्वरोजगार के लिए ऋण संबंधी आवेदनों के त्वरित निस्तारण पर जोर दिया। 

उन्होंने कहा शासन की ओर से स्वरोजगार को लेकर तमाम योजनाएं संचालित की जा रही हैं। खासतौर से स्वयं सहायता समूहों को वित्तीय गतिविधियों से जोड़ने के लिए उनका सीसीएल कराया जाना जरूरी है। इसको लेकर बैंकों की ओर से गंभीरता बरती जानी चाहिए। संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर हर हाल में सीसीएल कराया जाए। इससे आजीविका संबंधी गतिविधियों को बल मिलेगा। 

उन्होंने कहा कि बैंकों में ऋण संबंधी आवेदनों को ज्यादा दिनों तक लंबित न रखा जाए। आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए निस्तारित किया जाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा, ज्यादा दिनों तक पत्रावलियों को लंबित रखने पर लाभार्थी निराश होते हैं। वहीं बैंकों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े होते हैं। शासन ने बैंकों से वित्तपोषित योजनाएं गरीबों व जरूरतमंदों की मदद के लिए शुरू की गई हैं। इसमें लापरवाही ठीक नहीं है। 

उपायुक्त स्वत: रोजगार एमपी चौबे ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बोले, समूह की दीदियां अपने सारे कामकाज छोड़कर बैंकों में जाती हैं। उनका काम करने में टालमटोल ठीक नहीं है। गरीबों को आत्मनिर्भर बनाना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। सीडीओ अजितेंद्र नारायण, एलडीएम पीके झा, डीडीएम नाबार्ड तनुज सेन व अन्य मौजूद थे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story