चंदौली : एसपी ने घाटों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा,अफसरों को सतर्कता बरतने के दिए निर्देश
चंदौली। छठ पूजा के दौरान प्रशासन मुस्तैद दिखा। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने घाटों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मातहतों को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। वहीं एनडीआरएफ जवानों को भी हर वक्त चौकन्ना रहने के लिए कहा, जिससे किसी तरह की अप्रिय घटना होने पर तत्काल राहत व बचाव किया जा सके।
एसपी ने कहा, छठ पूजा के दौरान घाटों पर भीड़ है। ऐसे में पुलिसकर्मी पूरी सावधानी बरतें। सादे वेश में जवान तैनात जनता के बीच पहुंचकर वस्तु स्थिति का पता लगाएं। यदि कोई अवांछनीय तत्व अथवा संदिग्ध व्यक्ति दिखाई पड़े तो तत्काल उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जाए। सभी थानाध्यक्ष क्षेत्र में लगातार चक्रमण कर जायजा लेते रहें। अधिक भीड़ वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जाए। यहां पुलिस के साथ ही पीएसी जवानों को भी तैनात किया जाए।
उन्होंने एनडीआरएफ के जवानों को हमेशा मुस्तैद रहने के निर्देश दिए। कहा, छठ पूजा के दौरान हमेशा अप्रिय घटना की आशंका बनी रहती है, इसलिए सतर्क दृष्टि रखें। किसी तरह की घटना होने पर बिना समय गंवाए आवश्यक कदम उठाएं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।