चंदौली : एसपी ने पांच निरीक्षकों को किया इधर से उधर, मुगलसराय व सकलडीहा कोतवाल का स्थानांतरण
चंदौली। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने पांच निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। मुगलसराय और सकलडीहा कोतवाली प्रभारी इधर से उधर किए गए हैं। वहीं पुलिस लाइन में विभिन्न सेल की जिम्मेदारी संभाल रहे तीन अन्य निरीक्षकों का भी स्थानांतरण किया गया है।
मुगलसराय कोतवाल राजीव रंजन उपाध्याय को हटाकर सकलडीहा कोतवाली प्रभारी बनाया गया है। वहीं सकलडीहा कोतवाल रहे संजीव मिश्रा अब मुगलसराय कोतवाल होंगे।
निरीक्षक अतुल नारायण सिंह को प्रभारी मीडिया सेल से वाचक पुलिस अधीक्षक, अरविंद कुमार यादव को पुलिस लाइन से अतिरिक्त निरीक्षक अपराध शाखा व बृजेशचंद्र तिवारी को पीआरओ पुलिस अधीक्षक के साथ ही प्रभारी मीडिया सेल का भी प्रभार सौंपा गया है।
एसपी ने कहा कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से निरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है। आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विभाग सजग है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।