चंदौली : एसपी ने 24 दारोगाओं का किया तबादला, कई थानों को मिले नए थानेदार
चंदौली। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने जिले के 24 निरीक्षकों, उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। कानून व्यवस्था बनाए रखने और जिले के डेढ़ दर्जन दारोगाओं के गैरजनपद तबादले से रिक्त पड़ी थाना प्रभारियों की कुर्सी को भरने के लिए कवायद की गई है। दारोगाओं को नए तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है।
बलुआ एसओ उदय प्रताप सिंह को सैयदराजा कोतवाल, पुलिस लाइन में रहे निरीक्षक सर्वेश कुमार मिश्रा को प्रभारी निरीक्षक सकलडीहा, अनिल कुमार पांडेय को प्रभारी निरीक्षक सदर कोतवाली, राजेश सरोज को प्रभारी निरीक्षक नौगढ़, इलिया एसओ मिथिलेश तिवारी को बलुआ थानाध्यक्ष, धीना एसओ अतुल कुमार को थानाध्यक्ष बबुरी, बबुरी एसओ सत्येंद्र विक्रम सिंह को धानापुर, एसपी के पीआरओ अमित कुमार को इलिया एसओ, पुलिस लाइन से राजेश यादव को प्रभारी निरीक्षक चकिया, सर्विलांस सेल प्रभारी अजीत कुमार सिंह को धीना एसओ व श्यामजी यादव को प्रभारी निरीक्षक यातायात में स्थानांतरित कर दिया गया है।
वहीं निरीक्षक ब्रजेशचंद्र तिवारी को पुलिस लाइन से प्रभारी जन शिकायत प्रकोष्ठ/ पीआरओ पुलिस अधीक्षक, निरीक्षक राजेश कुमार को प्रभारी न्यायालय सुरक्षा, निरीक्षक शेषधर पांडेय को प्रभारी एएचटीयू, निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह, निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र व निरीक्षक हंसलाल यादव को विवेचना सेल अपराध शाखा, निरीक्षक शरद गुप्ता को प्रभारी आईजीआरएस, निरीक्षक इंद्रभूषण यादव को प्रभारी डीसीआरबी, उपनिरीक्षक रामप्रीत यादव को मुग़लसराय कोतवाली से पीआरओ एसपी, उपनिरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह को स्वाट टीम से प्रभारी सर्विलांस सेल, उपनिरीक्षक केशव प्रसाद सिंह को थाना धीना से शहाबगंज, उपनिरीक्षक मुकेश कुमार तिवारी को सदर कोतवाली से मुगलसराय और उपनिरीक्षक महफूज खां को थाना सकलडीहा से अंगुष्ठ छाप शाखा भेजा गया है।
एसपी ने बताया कि जिले से दारोगाओं के गैरजनपद स्थानांतरण की वजह से थानों में पद रिक्त थे। रिक्तियों को भरने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तबादला किया गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।