चंदौली : एसपी ने गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियों का लिया जायजा, दंगा नियंत्रण उपकरणों की सफाई के दिये निर्देश

चंदौली : एसपी ने गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियों का लिया जायजा, दंगा नियंत्रण उपकरणों की सफाई के दिये निर्देश
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में गणतंत्र दिवस की परेड होगी। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने शुक्रवार को परेड की तैयारी व रिहर्सल का जायजा लिया। इस दौरान मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

गणतंत्र दिवस के दिन महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में ध्वजारोहण किया जाएगा। इस दौरान रंगरूटों की ओर से सलामी दी जाएगी। इसको लेकर पुलिस विभाग तैयारी में जुटा है। रंगरूट परेड का नियमित अभ्यास कर रहे हैं। बलवा ड्रिल भी किया जा रहा है।

इसमें पानी की बौछार करना, घुड़सवार पुलिस की कार्रवाई, आंसू गैस के गोले छोड़ने, केन चार्ज, लाठी चार्ज, रबर बुलेट, फायरिंग आदि का सिलसिलेवार अभ्यास करवाया गया। आगजनी और लोगों के घायल होने की स्थिति में मदद के लिए सांकेतिक रूप से फायरब्रिगेड और एम्बुलेंस भी अभ्यास में शामिल हुई।

1

एसपी ने कहा कि पुलिस बल को हर तरह की चुनौती से निबटने के लिए तैयार रहना चाहिए। किसी भी विषम परिस्थिति में कानून व्यवस्था बनाए रखने और घायलों की मदद का तरीका पता होना चाहिए। इसलिए ड्रिल में बताई गई बातों को हमेशा याद रखें। उन्होंने दंगा नियंत्रण उपकरणों की सफाई व सही ढंग से रख-रखाव के निर्देश दिए।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story