सपा नेता पर आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा, मतदाताओं से भरवा रहे थे मुफ्त बिजली का फार्म
चंदौली। सपा नेता महेंद्र राव पर आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में शनिवार को मुकदमा दर्ज किया गया। चकिया के गायघाट निवासी सपा नेता पर घर-घर जाकर मतदाताओं से 300 यूनिट मुफ्त बिजली का फार्म भरवाने का आरोप लगा है। पुलिस की कार्रवाई से खलबली मच गई है।
शिकारगंज चौकी प्रभारी विपिन सिंह आचार संहिता का पालन कराने पर तस्करों और अपराधियों की निगरानी के लिए शुक्रवार की शाम क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान जानकारी मिली कि सपा नेता अपने गांव में घर-घर जाकर मतदाताओं से 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का फार्म भरवा रहे हैं। वहीं लोगों को समाजवादी पार्टी के लिए मतदान करने के लिए बरगला रहे हैं।
चौकी प्रभारी ने मामले को गंभीरता से लिया और गांव पहुंचकर जांच की तो आरोप सही पाए गए। उन्होंने उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सपा नेता के खिलाफ चकिया कोतवाली में तहरीर दी। कोतवाली पुलिस ने सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा लिख लिया है।
सीओ रामवीर सिंह ने बताया कि सपा नेता महेंद्र राव के खिलाफ आचार संहिता का केस दर्ज किया गया है। आयोग की गाइडलाइन के इतर प्रचार-प्रसार करने वालों से पुलिस सख्ती से निबटेगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।