चंदौली : एसपी ने नौगढ़ थाने का किया निरीक्षण, पंचायत चुनाव व कोविड को लेकर सतर्कता बरतने के दिए निर्देश

चंदौली : एसपी ने नौगढ़ थाने का किया निरीक्षण, पंचायत चुनाव व कोविड को लेकर सतर्कता बरतने के दिए निर्देश
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। पंचायत चुनाव और कोविड संक्रमण के चलते प्रशासन की सतर्कता दुगनी हो गई है। एसपी अमित कुमार ने बुधवार को नौगढ़ थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अभिलेखों और विभिन्न शाखाओं के जायजा लिया। इसके साथ ही पंचायत चुनाव और कोरोना संक्रमण को लेकर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। 

कप्तान दोपहर बाद नौगढ़ थाने पहुंचे। उन्होंने कार्यालय, सीसीटीएनएस, बैरक, महिला हेल्पडेस्क आदि की जांच की। पंचायत चुनाव की तैयारी के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर पूरी सतर्कता बरतें। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संवेदनशील बूथों की पहले ही पड़ताल कर लें। यदि किसी तरह के उपद्रव की आशंका हो तो कार्रवाई करें। 

चुनाव को हर हाल में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना होगा। आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि  कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है। इसलिए खुद को सुरक्षित रखते हुए लोगों को जागरूक करें। आमजन से कोविड प्रोटोकाल का पालन कराया जाए। उन्हें मास्क लगाने और शारीरिक दूरी के पालन को जागरूक करें। मानकों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ बेझिझक कार्रवाई करें। किसी की लापरवाही से दूसरे लोगों में संक्रमण नहीं फैलना चाहिए। 

उन्होंने मातहतों को जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा फरियादियों की समस्या को ध्यान से सुनें। साथ ही इसका निस्तारण करने का प्रयास किया जाए, ताकि लोगों का भरोसा पुलिस पर बना रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story