चंदौली : एसपी ने इलिया थाने का किया निरीक्षण, पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीणों से की बात
चंदौली। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने गुरुवार को इलिया थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अभिलेख, कार्यालय, सीसीटीएनएस समेत विभिन्न शाखाओं, महिला और कोविड हेल्पडेस्क पर व्यवस्था देखीं। साथ ही आसपास के मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदाताओं से भी बात की।
एसपी ने अपराध रजिस्टर, मुकदमाती मामलों के निस्तारण, थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष, आरक्षियों के बैरक, महिला हेल्प डेस्क और कोविड हेल्प डेस्क का अवलोकन किया। मातहतों को पंचायत चुनाव के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों का दोबारा निरीक्षण कर लें। संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष नजर रखें। यदि कोई अवांछनीय तत्व अथवा उपद्रवी चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की कोशिश करे तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद एसपी ने कस्बा स्थित मतदान केंद्र का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से बात की।
वहीं गांव में चुनाव को लेकर माहौल आदि की जानकारी भी ली। उन्होंने लोगों से चुनाव में शांति बनाए रखने की अपील की। वहीं प्रत्याशियों की ओर से मतदान के लिए किसी तरह का दबाव बनाए जाने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए बताए गए गाइडलाइन का सभी लोग कड़ाई से पालन करें। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। मास्क न लगाने पर जुर्माना भरना पड़ सकता है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।