चंदौली एसपी ने 14 सब इंस्पेक्टरों को दी नवीन तैनाती, एसआई नसीबुद्दीन को मिली दुलहीपुर की कमान
चंदौली। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 14 उपनिरीक्षकों का तबादला किया है। पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षकों को थानों में तैनाती दी गई है। उपनिरीक्षकों को तत्काल नए तैनाती स्थल पर पहुंचकर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है। इसमें मुग़लसराय थाना अंतर्गत आने वाली दुलहीपुर चौकी पर अलीनगर थाने में तैनात सब इन्स्पेक्टर नसीबुद्दीन को नवीन तैनाती दी गयी है।
इसके अलावा पुलिस अधीक्षक अमित कुमार पुलिस लाइन में तैनात प्रेमनारायण सिंह को चंधासी चौकी प्रभारी बनाया गया है। कंदवा थाना में तैनात मनोज राय को शिकारगंज चौकी प्रभारी, बलुआ थाना में तैनात जयकरन सरोज को चौकी प्रभारी रामपुर, पुलिस लाइन में तैनात राजेश सरोज को चकिया कस्बा चौकी प्रभारी, इलिया थाना में तैनात अखिलेश सोनकर को चौकी प्रभारी इलिया बनाया गया है। चौकी प्रभारी चकिया सत्येंद्र कुमार का थाना कंदवा भेजा गया है।
वहीं पुलिस लाइन में तैनात अवधेश कुमार सिंह का चकरघट्टा थाना भेजा गया है। धानापुर थाना में तैनात शिवमणि तिवारी को कैलावर चौकी प्रभारी के पद पर तबादला हुआ है। वहीं महिला सहायता प्रकोष्ठ प्रभारी लालमुनी को कोरोना सेल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसके अलावा सदर कोतवाली से मनेशशंकर द्विवेदी व चौकी प्रभारी शिकारगंज सत्यनारायण शुक्ला का तबादला धानापुर थाने में किया गया है।
मुगलसराय कोतवाली में तैनात संतोष कुमार त्रिपाठी का बलुआ थाने में स्थानांतरण हुआ है। अलीनगर में तैनात आनंदी दीन को वाचक पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।