चंदौली : देर रात सैयदराजा थाने पहुंचे एसपी अमित कुमार, अभिलेखों सहित ड्यूटी रजिस्टर किया चेक
चंदौली। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने सोमवार की देर रात सैयदराजा थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान मातहतों की मुस्तैदी देखी। वहीं कार्यालय व अभिलेखों की भी पड़ताल की। सबकुछ मुकम्मल मिलने पर संतोष व्यक्त किया। वहीं पुलिसकर्मियों को ईमानदारी के साथ ड्यूटी करने की नसीहत दी।
एसपी ने थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, बन्दीगृह एवं अभिलेखों सहित ड्यूटी रजिस्टर चेक किया गया। थाना प्रभारी को अभिलेख पूर्ण करने, अभिलेखों का उचित रखरखाव, अपराधियों की निगरानी रखने के निर्देश दिया।
उन्होंने प्रभारी को निर्देश देते हुए कहा कि अपराधियों व शराब और पशु तस्करी पर प्रभावी रोक लगनी चाहिए। हमेशा सजग दृष्टि रखें। रात में थानों में सोने की बजाए क्षेत्र में सक्रियता दिखाएं। इससे अपराधियों पर अंकुश लगाने में कामयाबी मिलेगी।
एसपी ने मोबाइल पुलिस टीमों व यूपी-112 के पीआरवी वाहनों का लोकेशन प्राप्त कर उन्हें भी चेक किया। इस दौरान सभी वाहन लोकेशन के अनुसार सही पाए गए। दरअसल, जिले में पिछले कुछ दिनों में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। हत्या, लूट व अपरहर की बड़ी वारदातें हो चुकी हैं। इससे आमजन में भय का माहौल व्याप्त है। ऐसे में कप्तान ने मातहतों की नकेल कसने की कवायद शुरू की है। रात के वक्त थानों का जायजा ले रहे। इस दौरान सुस्त पुलिसकर्मियों पर गाज भी गिर रही।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।