चंदौली : एसपी अमित कुमार ने मातहतों को दिया निर्देश, जल्द जमा कराएं लाइसेंसी असलहे

चंदौली : एसपी अमित कुमार ने मातहतों को दिया निर्देश, जल्द जमा कराएं लाइसेंसी असलहे
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। एसपी अमित कुमार ने पुलिस लाइन सभागार में पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा की। उन्होंने जल्द लाइसेंसी असलहों को जमा कराने का निर्देश दिया। साथ ही संवेदनशील बूथों की रिपोर्ट मांगी। 
 
उन्होंने कहा पंचायत चुनाव में चुनौती अधिक है। इसलिए सतर्क हो जाएं। संवेदनशील, अतिसंवेदनशील और अतिसंवेदनशील प्लस बूथों की सूची तैयार करें। बरनेबल बूथों का लगातार चक्रमण किया जाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। असलहे की दुकानों की भी जांच-पड़ताल करते रहें। 

उन्होंने टाप-10 अपराधियों व हिस्ट्रीशीटरों पर नजर रखने के निर्देश दिए। कहा, अपराधियों व तस्करों की निगरानी की जाए। उनकी प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखी जाए। अवांछनीय तत्वों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाए। इस दौरान एएसपी दयाराम, अनिल कुमार, सीओ कुंवर प्रभात सिंह, प्रीति तिवारी, श्रुति गुप्ता समेत थानाध्यक्ष मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- वाराणसी नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त आशीष ओझा की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story