चंदौली : एसपी अमित कुमार ने 17 पुलिसकर्मियों के कार्य क्षेत्र में किया फेर-बदल
चंदौली। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने रविवार को पुलिसकर्मियों के कार्य क्षेत्र में फेर बदल करते हुए लंबे समय से पुलिस लाइन में विभिन्न सेल का कार्यभार संभाल रहे सब इंस्पेक्टर को थानों में तैनाती दी। अलीनगर, मुगलसराय और सैयदराजा थानों में जमे उपनिरीक्षकों का दूसरे थानों में स्थानांतरण हुआ है। एसपी ने उपनिरीक्षकों को नए कार्यस्थल पर कार्यभार ग्रहण कर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया है।
दीनदयाल पांडेय को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी औद्योगिक नगर, गंगाधर मौर्य को पुलिस लाइन से कूड़ा बाजार, सत्येंद्र कुमार को पुलिस लाइन से कस्बा थाना चकिया, नौगढ़ रहे रामनारायण यादव को चंदप्रभा, राजकुमार पांडेय को अलीनगर से लौंदा चौकी में तबादला किया गया।
इसी तरह सत्यनारायण शुक्ला को सैयदराजा से शिकारगंज, अवध बिहारी यादव को अलीनगर से चौकी प्रभारी महुअर कला, सुग्रीव गुप्ता को पुलिस लाइन से थाना धीना, अशोक कुमार तिवारी को पुलिस लाइन से धीना, राजकुमार शुक्ला का चकिया कोतवाली तबादला किया गया है।
वहीं धनंजय मिश्रा को थाना धीना से धानापुर भेज गया है। आलोक कुमार को चौकी प्रभारी शिकारगंज से प्रभारी रिट सेल चंदौली, नसीमुद्दीन को इलिया से अलीनगर, अशोक कुमार तिवारी को कूड़ा बाजार से पुलिस लाइन, सत्यप्रकाश को पुलिस लाइन से थाना धानापुर व महफूज खान को पुलिस लाइन से थाना सकलडीहा भेजा गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।