चंदौली : ब्लाक प्रमुख चुनाव में कहीं पति-पत्नी तो कहीं देवरानी-जेठानी आमने-सामने, गरमाई राजनीति
चंदौली। ब्लाक प्रमुख चुनाव में पति-पत्नी और देवरानी-जेठानी आमने-सामने आ गई हैं। इससे मुकाबला रोचक हो गया है। हालांकि नौ को नामांकन वापसी के बाद ही तस्वीर साफ होगी।
सकलडीहा से भाजपा उम्मीदवार अवधेश सिंह ने नामांकन किया। उनकी पत्नी जयंती सिंह ने भी निर्दल प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया है। सपा से संतोष यादव ने नामांकन दाखिल किया है। ऐसे में ब्लाक प्रमुख चुनाव में पति-पत्नी आमने-सामने दिखाई दे रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी के नामांकन के दौरान सैयदराजा विधायक सुशील सिंह के साथ ही समर्थक उपस्थित रहे।
इसी तरह बरहनी में भी ब्लाक प्रमुख चुनाव में देवरानी और जेठानी आमने-सामने आ गई हैं। भाजपा प्रत्याशी सुनीता सिंह ने तीन सेट में पर्चा दाखिल किया है। वहीं उनकी देवरानी सुनीता सिंह ने निर्दल उम्मीदवार के रूप में एक सेट में पर्चा दाखिल कर सनसनी फैला दी है। सपा से चिंता देवी और एक अन्य निर्दल उम्मीदवार बिंदा सिंह ने नामांकन किया है। यहां चार उम्मीदवार मैदान में हैं। हालांकि शुक्रवार को नामांकन वापसी के बाद तस्वीर साफ होगी। हालांकि पति-पत्नी व देवरानी-जेठानी के मैदान में उतरने से लोगों में चर्चाएं तेज हो गई हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।