चंदौली : अनारक्षित श्रेणी के होंगे पूर्व मध्य रेल से चलायी जा रही 9 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के कुछ डिब्बे

चंदौली : अनारक्षित श्रेणी के होंगे पूर्व मध्य रेल से चलायी जा रही 9 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के कुछ डिब्बे
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में विभिन्न स्टेशनों के मध्य चलाई जा रही 9 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के साधारण श्रेणी के आरक्षित कुछ डिब्बों को 20 दिसम्बर से आरक्षित के बदले अनारक्षित कोच के रूप में चलाने का निर्णय लिया गया है।

गाड़ी संख्या 13401/02 भागलपुर-दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस: वर्तमान में इस स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 15 है। इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से 5 कोच - डी/11 से डी/15 तक अनारक्षित श्रेणी के होंगे।

गाड़ी संख्या 13419/20 भागलपुर-मुजफ्फरपुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस: वर्तमान में इस स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 11 है। इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से 05 कोच - डी/07 से डी/11 तक अनारक्षित श्रेणी के होंगे।

गाड़ी संख्या 15283/84 मनिहारी-जननगर-मनिहारी जानकी एक्सप्रेस: वर्तमान में इस स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 6 है। इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से 4 कोच - डी/03 से डी/06 तक अनारक्षित श्रेणी के होंगे।

गाड़ी संख्या 15713/14 कटिहार-पटना-कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस: वर्तमान में इस स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 12 है। इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से 6 कोच - डी/07 से डी/12 तक अनारक्षित श्रेणी के  होंगे।

गाड़ी संख्या 14223/24 राजगीर-वाराणसी-राजगीर बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस: वर्तमान में इस स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 7 है। इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से 4 कोच - डी/04 से डी/07 तक अनारक्षित श्रेणी के होंगे।

गाड़ी संख्या 18631/32 रांची-चोपन-रांची एक्सप्रेस: वर्तमान में इस स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 10 है। इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से 5 कोच - डी/06 से डी/10 तक अनारक्षित श्रेणी के होंगे।

गाड़ी संख्या 18635/36 रांची-सासाराम-रांची एक्सप्रेस: वर्तमान में इस स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 10 है। इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से 5 कोच - डी/06 से डी/10 तक अनारक्षित श्रेणी के होंगे।

गाड़ी संख्या 18639/40 आरा-रांची-आरा एक्सप्रेस: वर्तमान में इस स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 5 है। इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से 4 कोच - डी/02 से डी/05 तक अनारक्षित श्रेणी के होंगे।

गाड़ी संख्या 18625/26 पूर्णिया कोर्ट-हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस: वर्तमान में इस स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 11 है। इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से 6 कोच - डी/06 से डी/11 तक अनारक्षित श्रेणी के होंगे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story