चंदौली : टीटीई की मच्छरदानी पर घूमता मिला सांप, जांच शुरू

चंदौली : टीटीई की मच्छरदानी पर घूमता मिला सांप, जांच शुरू
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के टीटीई विश्राम गृह में गुरुवार की सुबह धनबाद के टीटीई की मच्छरदानी पर सांप दिखाई देने से खलबली मच गई। लापरवाही संज्ञान में आने पर जांच बैठा दी गई। ट्विटर पर शिकायत मिलने के बाद अधिकारी हरकत में आए। 

जानकारी के मुताबिक धनबाद के टीटीई विक्रम कुमार डीडीयू जंक्शन के रेस्ट रूम में बुधवार की रात में बिस्तर पर आराम कर रहे थे। गुरुवार की सुबह उनकी नींद खुली तो मच्छरदानी के ऊपर सांप घूमता दिखा। डर के मारे उनके हांथ-पाव फूल गए। हालांकि इसकी जानकारी पहले मंडल के अधिकारियों को नहीं हो सकी थी। 


रजनीश पांडेय नामक व्यक्ति के ट्विटर हैंडलर पर पूरे प्रकरण को लेकर ट्विट किया गया है। उन्होंने  रेल मंत्री पीयूष गोयल, डीआरएम और जीएम को ट्विट कर मामले की जानकारी दी। इससे रेल अधिकारियों में खलबली मच गई है। डीआरएम राजेश पांडेय ने इसकी जांच बैठा दी है। सम्बंधित अधिकारियों को संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story