चंदौली : भारत सरकार लिखी सूमो में शराब लादकर ले जा रहे थे तस्कर, पुलिस ने पकड़ा 

CHANDAULI POLICE
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। अलीनगर थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात एक बजे क्षेत्र के सिंघीताली पुल के पास भारत सरकार लिखी टाटा सूमो से ले जाई जा रही शराब बरामद किया। हालांकि तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। तस्कर संभवत: शराब की खेप बिहार ले जाने की फिराक में थे, लेकिन बीच रास्ते पुलिस की घेरेबंदी देख वाहन छोड़कर फरार हो गए। पुलिस बरामद अवैध शराब व टाटा सूमो को थाने लाने के बाद विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तस्कर शराब की खेप लेकर बिहार जाने की फिराक में हैं। इस पर प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने हमराहियों के साथ पहुंचकर सिंघीताली के समीप हाईवे पर घेरेबंदी कर ली। थोड़ी देर बाद एक सफेद रंग की टाटा सूमो आती दिखी। पुलिस की गाड़ी देख चालक ने दूर वाहन खड़ा कर दिया। वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर चालक व अगली सीट पर बैठा एक व्यक्ति फरार हो गया। 

पुलिस ने समीप जाकर देखा तो वाहन में कोई नहीं था। तलाशी लेने पर पिछली सीट के पास रखी 22 पेटी व बीच वाली सीट के नीचे रखी 13 पेटी अवैध देशी शराब बरामद की गई। वाहन के आगे बोनट पर भारत सरकार और पीछे शीशे पर आपातकालीन रेलवे ड्यूटी लिखा हुआ है। शराब की बोतलों में हिमाचल प्रदेश की कंपनी का नाम अंकित है।

पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल प्रमोद सिंह, जयप्रकाश सिंह, कांस्टेबल अनुराग सिंह व जयभास्कर शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story