चंदौली : बहन की इंगेजमेंट से लौट रहे भाई और उसके दोस्त की सड़क हादसे में मौत

चंदौली : बहन की इंगेजमेंट से लौट रहे भाई और उसके दोस्त की सड़क हादसे में मौत
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशसराय के समीप गुरुवार की देर शाम ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बहन की इंगेजमेंट से वाराणसी से लौट रहे क्षेत्र के दाउदपुर गांव निवासी सत्यम सिंह (22) और शहाबगंज थाने के बरियारपुर के रहने वाले त्रिगुनायक सिंह उर्फ आर्यन (18) की मौत हो गई। घटना के बाद कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। परिजन रोते-बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। 

सत्यम की बहन की गुरुवार को वाराणसी में इंगेजमेंट थी। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद गुरुवार की शाम अपने दोस्त आर्यन के साथ बाइक से घर लौट रहा था। जगदीशसराय गांव के पास पहुंचने पर पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे सत्यम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटनास्थल के पास लोग पहुंचे तो आर्यन की सांस चल रही थी। लोगों ने तत्काल 108 नंबर एम्बुलेंस और पुलिस को फोनकर जानकारी दी। 

एम्बुलेंस से आर्यन को जिला अस्पताल लाया गया। हालांकि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी। चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत से इंगेजमेंट की खुशियां मातम में बदल गईं। पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे परिजनों के रोने-बिलखने से माहौल गमगीन रहा। लोग होनी को कोसते नजर आए।

ये भी पढ़ें- वाराणसी DM का आदेश, शनिवार-रविवार बंद रहेंगी सभी दुकानें, सुबह 10 बजे तक दूध-सब्जी की दुकानों को छूट

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story