चंदौली : SI पर भाजपा नेता को थाने में पीटने का आरोप, धरने पर बैठे आक्रोशित कार्यकर्ता

चंदौली : SI पर भाजपा नेता को थाने में पीटने का आरोप, धरने पर बैठे आक्रोशित कार्यकर्ता
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। सैयदराजा कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक पर पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर मंगलवार की रात भाजपा नेता की पिटाई करने का आरोप है। इससे भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त हो गया और कोतवाली में धरना पर बैठ गए। इसकी सूचना मिलते ही सीओ सदर अनिल राय मौके पर पहुंचे। उन्होंने समझाकर मामला शांत कराया। 

भाजपा सैयदराजा मंडल महामंत्री विशाल मद्धेशिया दो लोगों के संपत्ति के विवाद के मामले  में पैरवी करने के लिए कोतवाली गए थे। आरोप है कि कोतवाली में तैनात एसआई जेपी यादव ने चार पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर उनकी पिटाई की। इससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। उन्होंने तत्काल फोनकर घटना की जानकारी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को दी। 

इससे भाजपाजनों में आक्रोश व्याप्त हो गया। काफी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ता कोतवाली पहुंच गए। पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज कार्यकर्ता धरना पर बैठ गए। इसकी जानकारी होते ही सीओ सदर अनिल राय मौके पर पहुंचे। उन्होंने भाजपा नेताओं को समझाकर शांत कराया।

वहीं एसआई व पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया। मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, जिला महामंत्री जितेंद्र पांडेय समेत अन्य मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story