चंदौली : शहाबगंज पुलिस ने शातिर तस्कर को पकड़ा, 44 किलो गांजा बरामद
चंदौली। शहाबगंज थाने की पुलिस ने शनिवार की रात पालपुर गांव के समीप शातिर तस्कर को पकड़ लिया। अभियुक्त के पास से बोरे में भरा 44 किलो गांजा बरामद किया। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को यह सफलता मिली। अभियुक्त पर मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शातिर तस्कर गांजा की खेप लेकर कहीं जाने की फिराक में है। इस पर पुलिस ने पालपुर गांव के पास पहुंचकर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद एक व्यक्ति बाइक से आता दिखा। बाइक पर पीछे एक बोरा बंधा हुआ था। बाइक सवार को रोककर बोरा की तलाशी ली गई, तो 44 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस तस्कर को पकड़कर थाने ले आई।
बाइक को सीज कर दिया गया। तस्कर की पहचान बिहार प्रांत के भभुआ जिले के चैनपुर थाना के भगंदा गांव निवासी रामदेव के रूप में हुई। पुलिस को पूछताछ में बताया कि काफी दिनों से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त रहा है। बिहार से गांजा ले आकर चंदौली समेत आसपास के जिलों में विक्री करता था। इसकी अच्छी कीमत मिलती थी। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष वंदना सिंह, कांस्टेबल रोहित कुमार, अजय कुमार यादव, सूरज सरोज, राजू बाबा व महिला आरक्षी अर्चना शामिल रहीं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।