चंदौली : भाजपा नेता की पिटाई के आरोप में चार पुलिसकर्मियों पर धारा 307 का मुकदमा दर्ज, लाइन हाज़िर
चंदौली। कोतवाली में भाजपा के मंडल महामंत्री विशाल मद्धेशिया की पिटाई करने वाले सैयदराजा थाने के एसआई समेत चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी को लाइनहाजिर कर दिया गया है। घटना को लेकर भाजपाइयों में आक्रोश व्याप्त है।
बता दें कि विशाल मद्धेशिया उर्फ टुन्नू एक मामले में पैरवी करने के लिए कोतवाली पहुंचे थे। किसी बात को लेकर पुलिसकर्मियों से उनकी कहासुनी हो गई। आरोप है कि इससे तमतमाए एसआई जयप्रकाश यादव ने सिपाहियो के साथ मिलकर बंद कमरे में ले जाकर जमकर पिटाई की। घायल मंडल महामंत्री को जिला अस्पताल भेज दिया गया।
मामले की जानकारी होते ही विधायक सुशील सिंह के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। कार्यकर्ता आरोपित पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में धरने पर बैठ गए। कार्यकर्ताओं के उग्र रूप को देखकर पुलिस विभाग में खलबली मच गई। आनन फानन में सीओ मौके पर पहुचे। थाने में देर रात तक पंचायत होती रही।
बहरहाल, एसआई जयप्रकाश यादव समेत आरक्षी कृष्ण कुमार, शैलेंद्र और सतलोक पर 307 का मुकदमा दर्ज हुआ है। वहीं फौरी कार्रवाई करते हुए एसपी ने सभी को लाइनहाजिर कर दिया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।