चंदौली : 240 चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों को लगी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, 27 फीसदी हुआ टीकाकरण
चंदौली। जिले में सोमवार को कोरोना का टीका लगा। 240 चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी डोज लगाई गयी। वहीं पहले चरण में छूटे 854 लोगों को भी टीका लगा। जिले में 14 केंद्रों पर 30 सत्र आयोजित किए गए। 3935 के लक्ष्य के सापेक्ष 1094 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। टीका लगवाने वाले सभी चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी स्वस्थ हैं।
जिले में टीकाकरण की प्रक्रिया 16 जनवरी से शुरू हुई थी। पहले चरण में टीकाकरण कराने वाले लोगों को 28 दिन के बाद सोमवार को दूसरी डोज लगाई गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नियामताबाद में 59, बरहनी में 57, सदर 58 व शहाबगंज में 66 लोगों को दूसरी डोज लगी। इसके बाद उन्हें आधे घंटे तक चिकित्सकों की देखरेख में रखा गया। वहीं पीडीडीयू नगर स्थित महिला अस्पताल में 145 के सापेक्ष 20, रेलवे अस्पताल में 125 के सापेक्ष 31, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोगवारा में 250 के सापेक्ष 54, सकलडीहा में 660 के सापेक्ष 88, धानापुर में 159 के सापेक्ष 59, नौगढ़ में 44 के सापेक्ष 18 लोगों को पहले चरण का टीका लगा।
इसी तरह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नियामताबाद में 623 के सापेक्ष 116, चहनियां में 376 के सापेक्ष 107, बरहनी में 154 के सापेक्ष 45, सदर में 761 के सापेक्ष 205 व शहाबगंज में 145 के सापेक्ष 29, जिला संयुक्त चिकित्सालय में 114 के सापेक्ष 19, जिला अस्पताल चंदौली में 243 के सापेक्ष 30 लोगों को टीका लगा। वैक्सीनेशन के दौरान कुल 1200 वायल का इस्तेमाल किया गया। लक्ष्य के सापेक्ष 27.80 फीसद उपलब्धि रही। स्वास्थ्य विभाग के लिए यह चिंता का विषय है। टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करने की जरूरत है।
निजी अस्पतालों की रही भूमिका
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर आरबी शरण ने बताया कि 16 फरवरी को टीकाकरण कराने वाले चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी डोज लगाई गई। वहीं छूटे हुए चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों का भी टीकाकरण किया गया। इसमें सरकारी के साथ ही निजी अस्पतालों का भी योगदान रहा। मुख्यालय स्थित डाक्टर आरडी मेमोरियल हास्पिटल, अभिषेक नर्सिंग होम, पीडीडीयू नगर में जेजे नर्सिंग होम व आशुतोष हास्पिटल में दूसरी डोज लगाई गई। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की टीम मौजूद रही।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।