चंदौली : किसानों के लिए दूसरा मौका, 11 से 13 अक्टूबर तक सम्मान निधि के आवेदन की गड़बड़ी कराएं दूर
चंदौली। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभ से वंचित किसानों के आवेदन की त्रुटियों को दूर करने के लिए 11 से 13 अक्टूबर तक ब्लाकों व राजकीय बीज गोदामों पर शिविर लगेगा। किसान आधार कार्ड, बैंक पासबुक और खतौनी की नकल देकर आवेदन की गड़बड़ियों को दुरूस्त करा सकते हैं। इसके बाद उनके खाते में सम्मान निधि पहुंचने लगेगी।
जिले में दो लाख किसानों को योजना का लाभ मिलता है। वहीं लगभग 20 हजार किसान योजना के लाभ से वंचित हैं। किसानों के डाटा में गलतियां हैं। आधार का रिकार्ड गलत दर्ज है। वहीं बैंक खाता संख्या भी सही नहीं। इसकी वजह से उनके खाते में पैसा नहीं पहुंच पा रहा। इन गड़बड़ियों की वजह से अन्नदाता योजना के लाभ से वंचित हैं। आवेदन की इन कमियों को दुरूस्त करने के लिए शासन से निर्देश प्राप्त हुआ है। ऐसे में कृषि विभाग की ओर से 11 से 13 अक्टूबर तक राजकीय बीज गोदामों, ब्लाक के उप संभाग कार्यालय और जिला मुख्यालय पर शिविर का आयोजन किया जाएगा।
किसान आधार कार्ड, बैंक पासबुक और खतौनी की नकल लेकर शिविर में जाकर अपने आवेदन की गड़बड़ी को दूर करा सकते हैं। कृषि उपनिदेशक विजेंद्र कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश पर तीन दिनों तक किसान समाधान अभियान चलाया जाएगा। प्राविधिक सहायक, कृषि प्रसार सहित अन्य अफसरों को जिम्मेदारी दी गई है। शिविरों की मानिटरिंग की जिम्मेदारी कृषि रक्षा अधिकारी, भूमि संरक्षण, जिला कृषि अधिकारी को दी गई है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।