चंदौली : एसडीएम कोर्ट ने पूर्व विधायक की गिरफ्तारी का दिया आदेश, अदालत की अवमानना पर हुई कार्रवाई
चंदौली। उपजिलाधिकारी सकलडीहा की अदालत ने सैयदराजा के पूर्व विधायक और सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू की गिरफ्तारी का आदेश जारी किया है। न्यायालय में पेश न होने पर उनके खिलाफ अवमानना की कार्रवाई हुई है। एसडीएम ने धीना पुलिस को निर्देशित किया है कि पूर्व विधायक को गिरफ्तार कर 20 सितम्बर तक हर हाल में कोर्ट में पेश करे।
उपजिलाधिकारी सकलडीहा ने पूर्व विधायक के खिलाफ 107/16 में कार्रवाई की थी। उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए न्यायालय में पेश होने का आदेश दिया गया था, लेकिन वे उपस्थित नहीं हुए। इसे कोर्ट की अवमानना मानते हुए एसडीएम ने उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी कर दिया।
धीना थाना प्रभारी को आदेश जारी किया है कि अभियुक्त मनोज सिंह डब्लू को गिरफ्तार कर 20 सितंबर तक प्रत्येक दशा में कोर्ट में प्रस्तुत करें। निर्देशों के अनुपालन में कोई त्रुटि न हो। एसओ अतुल कुमार प्रजापति ने कहा अदलात के आदेशों का हर हाल में अनुपालन कराया जाएगा। पूर्व विधायक को भी एसडीएम के आदेश से अवगत करा दिया गया है। पूर्व विधायक को 107/16 में पाबंद किए जाने ने पुलिस ने बीच रास्ते उनके काफिले को रोककर नोटिस पकड़ाई थी। इस पर सपा नेता भड़क उठे थे। उन्होंने पुलिसकर्मियों को नसीहत दी थी। आरोप लगाया था कि प्रशासन उन्हें तरह-तरह से परेशान कर रहा है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।