चंदौली : स्कूलों में अब लगेगी खेल की पाठशाला, एसएमसी के बैंक खातों में पहुंचे रुपये

चंदौली
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। परिषदीय स्कूलों के छात्र-छात्राएं खेल में निपुण होंगे। विद्यालयों में खेल सामग्री खरीदने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से एसएमसी (स्कूल मैनेजमेंट कमेटी) के बैंक खातों में पांच से 10 हजार रुपये भेजे गए हैं। एसएमसी सामग्री खरीदकर स्कूलों में उपलब्ध कराएगी। पहल से बच्चों में पढ़ाई के साथ ही खेल से प्रति भी रुचि बढ़ेगी। 

परिषदीय स्कूलों के बच्चों को एथलेटिक्स समेत विभिन्न खेलों में दक्ष बनाने पर जोर दिया जा रहा है। इसके लिए सभी स्कूलों में खेल सामग्री खरीदने के लिए शासन स्तर से धनराशि मुहैया कराई गई है। शासन से धनराशि मिलने के बाद शिक्षा विभाग ने एसएमसी के खाते में भेज दिया है। प्राथमिक विद्यालयों के लिए पांच और पूर्व माध्यमिक स्कूलों के लिए 10 हजार दिए गए हैं। इस धनराशि से वालीबाल, फुटबाल, बैडमिंटन, क्रिकेट किट समेत खेल के लिए अन्य संसाधन खरीदे जाने हैं।

 विभागीय अधिकारियों की ओर से इसकी मानीटरिंग की जाएगी। शासन की मंशा है कि विद्यार्थी पढ़ने के साथ ही खेल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें। इससे न सिर्फ क्रीड़ा क्षेत्र में उनके लिए अवसर बढ़ेंगे, बल्कि शारीरिक रूप से भी चुुस्त-दुरूस्त व फिट रहेंगे। बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि खेल सामग्री खरीदने के लिए स्कूल मैनेजमेंट कमेटी को धनराशि भेज दी गई है। पारदर्शीपूर्ण तरीके से संसाधनों की खरीद का निर्देश दिया गया है। 


1085 विद्यालयों में पंजीकृत हैं 2.26 लाख छात्र-छात्राएं 

जिले के 1085 परिषदीय स्कूलों में 2.26 लाख विद्यार्थी पंजीकृत हैं। शासन की ओर से खेल सामग्री खरीदने के लिए धनराशि पहले भी भेजी जाती रही। हालांकि कोरोना की वजह से पिछले दो साल से यह पैसा नहीं मिला था। इसकी वजह से स्कूलों में खेल से जुड़े गतिविधियां नाम मात्र की हो गई थीं। इस बार धनराशि मिलने से खेल को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। 

खेल मैदानों के संरक्षण की जरूरत 

परिषदीय स्कूलों में खेल मैदानों का बुरा हाल है। खेल मैदान समतल नहीं है। वहीं झाड़ियां भी उगी हुई हैं। खेल गतिविधियों को शुरू कराने के लिए पहले मैदानों को तैयार करना होगा, तभी शासन की मंशा परवान चढ़ पाएगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story