चंदौली : कल से खुल जाएंगे कक्षा नौ से 12वीं तक के स्कूल

चंदौली : कल से खुल जाएंगे कक्षा नौ से 12वीं तक के स्कूल
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने ठंड और शीतलहर के मद्देनजर बंद किए गए कक्षा नौ से 12वीं तक के विद्यालयों को पांच जनवरी से चालू करने के निर्देश दिए हैं। हालांकि कक्षा एक से आठ तक के बच्चों का पठन-पाठन बंद रहेगा। कोविड वैक्सीनेशन को लेकर डीएम ने स्कूल खोलने के निर्देश दिए हैं। स्कूलों में विशेष बूथ बनाए जाएंगे। 

बारिश के बाद जिले में ठंड, शीतलहर और कोहरा के प्रकोप बढ़ गया था। इसको देखते हुए डीएम ने स्कूलों को आठ जनवरी तक बंद करने का निर्देश दिया था। सोमवार से तापमान में वृद्धि हुई है। वहीं कोहरा का प्रकोप भी कम हो गया है। 

ऐसे में नौ से 12 तक के छात्र-छात्राओं की कक्षाएं शुरू करने का निर्णय लिया गया है। छात्र-छात्राओं के वैक्सीनेशन के लिए स्कूलों में विशेष बूथ बनाए जाएंगे। जिला प्रशासन जल्द से जल्द 1.31 लाख किशोरों के टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने के प्रयास में जुटा है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story