चंदौली : सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कल, सकलडीहा तहसील पर डीएम सुनेंगे लोगों की समस्याएं 

चंदौली डीएम
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। कोरोना का कहर खत्म होने के बाद अब सम्पूर्ण समाधान दिवस के आयोजन दोबारा शुरू होगा। अधिकारी तहसीलों में लोगों की समस्या सुनेंगे। इसके लिए रोस्टर जारी कर दिया गया है। आयोजन शुरू होने से लोगों को राहत मिलेगी। 

रोस्टर के मुताबिक शनिवार को डीएम संजीव सिंह की अध्यक्षता में सकलडीहा तहसील में जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस लगेगा। वहीं सदर तहसील में सीडीओ और चकिया में एडीएम वित्त और राजस्व लोगों की समस्याएं सुनेंगे। दरसअल कोरोना की वजह से आयोजन को बंद कर दिया गया था। 

ऐसे में लोगों की समस्या बढ़ गयी थी। अपनी फरियाद लेकर दफ्तरों के चक्कर काट रहे थे। आयोजन दोबारा शुरू होने से लोगों को राहत मिलेगी। डीएम ने बताया कि शासन के निर्देश पर दोबारा सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन शुरू कर दिया गया है। सभी अधिकारियों को इसमें प्रतिभाग करने के निर्देश दिए गए हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story