चंदौली : सपा विधायक और सीओ की नोकझोंक प्रकरण की जांच करने पहुंचा समाजवादी पार्टी का दल, घटना की ली जानकारी

चंदौली : सपा विधायक और सीओ की नोकझोंक प्रकरण की जांच करने पहुंचा समाजवादी पार्टी का दल, घटना की ली जानकारी
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। योगी आदित्यनाथ के जनपद आगमन के दौरान आमजन की समस्याओं को लेकर पत्रक सौंपने जा रहे सपा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव व कार्यकर्ताओं से पुलिस की नोकझोक व लाठीचार्ज प्रकरण की जांच के लिए नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी के नेतृत्व में सपा नेताओं का सात सदस्यीय दल रविवार को जिले में पहुंचा।

इस दौरान जिले के नेताओं व प्रमुख लोगों से बातकर घटना सपा विधायक और सीओ के नोकझोंक प्रकरण की जांच के लिए पहुंचा समाजवादी पार्टी का दल, घटना की जानकारी ली

चंदौली। मुख्यमंत्री की जानकारी ली। वहीं घटनास्थल पर जाकर भी अवलोकन किया। नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर लोकतांत्रिक मूल्यों के दमन और नागरिकों के मूल अधिकारों के हनन का आरोप लगाया।  

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियां दमनकारी हैं। रोजगार व अपने हक की मांग करने लखनऊ जाने वाले बेरोजगारों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, शिक्षकों की समस्याएं सुनने की बजाय लाठीचार्ज कराया जाता है। उन्हें घायलावस्था में वापस घर भेजा जाता है। पांच दिसंबर को रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम तपोस्थली के शिलान्यास के लिए आए सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्रक देने जा रहे कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल से छह किलोमीटर दूर थे। यदि कोई सक्षम अधिकारी वहां जाकर कार्यकर्ताओं से पत्रक ले लेता तो वे लौट जाते, लेकिन पुलिस ने विधायक व कार्यकर्ताओं के साथ अनैतिक व्यवहार किया। वहीं बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज कर दर्जनों कार्यकताओं को घायल कर दिया। इस प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कराई जानी चाहिए। घायल कार्यकर्ताओ का मेडिकल मुआयना कराते हुए दोषी पुलिस कर्मियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने के साथ कार्रवाई की जाए। पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने भी अपराध मुक्त समाज के सरकार के दावों पर तंज कसा।

उन्होंने कहा कि सरकार का दावा है कि अपराधी या तो जेल में हैं अथवा इनकाउंटर कर दिया गया। ऐसे में सवाल यह उठता है कि प्रदेश में आएदिन अपराध कैसे हो रहा। सरकार को इसका जबाब देना चाहिए। जांच समिति में शामिल नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मंत्री के साथ सुरेंद्र पटेल, राजनारायण बिंद, वीरेंद्र यादव, पूर्व सांसद रामकिशुन यादव, सत्यनारायण राजभर शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story