चंदौली : आरपीएफ ने शुरू किया अभियान, रेलवे लाइन के किनारे घूमने वालों पर होगी कार्रवाई
रिपोर्ट : धर्मेंद्र कुमार
चंदौली। डीडीयू जंक्शन से सटे यार्डों में होने वाली घटनाओं को देखते हुए आरपीएफ ने विशेष अभियान शुरू किया है। इस दौरान रेलवे ट्रैक के किनारे घूमने वाले लोगों को समझाया गया कि रेलवे ट्रैक के अगल-बगल न घूमें व रेलवे लाइन पार न करें इस दौरान आरपीएफ ने एक टीम का भी गठन किया है।
इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि रेलवे में होने वाली रन ओवर की घटनाओं को देखते हुए आरपीएफ ने सख्त कदम उठाया है। हमने एक टीम का गठन कर यार्डों में अतिरिक्त ड्यूटी लगाई है, जिसमें महिलाओं व पुरुषों को समझाया जा रहा है कि रेलवे ट्रैक के किनारे न आये और रेलवे लाइन पार न करे। अगर ऐसा करता हुआ कोई पकड़ा जाता है तो उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस अभियान में सब इंस्पेक्टर अर्चना कुमारी, मीना, मोनिका पद्दम, स्नेह लता कुमारी, सुनील सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।