चंदौली : RPF ने डीडीयू जंक्शन पर चलाया सघन मास्क अभियान, नहीं लगाने वालों को बनाया मुर्गा
रिपोर्ट : धर्मेंद्र कुमार
चंदौली। रेलवे पुलिस फ़ोर्स (RPF) ने शनिवार को डीडीयू जंक्शन पर मास्क अभियान चलाया। इस दौरान बिना मास्क मिले लोगों को उपरगामी पुल पर मुर्गा बनने की सज़ा दी और हिदायत देते हुए छोड़ दिया। आइंदा मास्क के बिना पकड़े जाने पर इनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
रेलवे के निर्देश के बाद भी कुछ लोग स्टेशन पर मास्क लगाने को तैयार नहीं है, जिसको देखते हुए आरपीएफ ने शनिवार को एक विशेष अभियान चलाया। बिना मास्क के स्टेशन पर घूम रहे लोगों को पकड़कर मुर्गा बनाया गया व हिदायत दी गई कि अगर आगे से बिना मास्क के पकड़े जाते हैं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
डीडीयू स्टेशन पर शनिवार को उस वक्त बिना मास्क के लोगों में हड़कंप मच गया जब आरपीएफ ने एक विशेष अभियान चलाया इस दौरान स्टेशन पर बिना मास्क के घूम रहे लोगों को पकड़कर मुर्गा बनाना शुरू कर दिया।
इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि रेलवे के निर्देश के बाद भी कुछ लोग बिना मास्क के स्टेशन पर प्रवेश कर लेते हैं जिसको देखते हुए यह अभियान चलाया गया था। बिना मास्क के पकड़े गए लोगों को मुर्गा बनाया गया व आगे से मास्क लगाने की हिदायत दी गई। इस दौरान आरपीएफ आरपीएसएफ कर्मी मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।