चंदौली : आरपीएफ ने रेलवे की जमीन अतिक्रमणकारियों से कराया मुक्त

RPF
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। सिकटिया गांव हत्याकांड मामले में रेलवे की जमीन पर किये गए अवैध कब्जे पर आरपीएफ व इंजीनियरिंग विभाग ने बुलडोजर चलवाकर खाली कराय। रेलवे ने कई बीघों में अतिक्रमण बनाए गए कच्चे-पक्के मकान गिराए गए. इस दौरान मौके पर भारी फोर्स तैनात रही। 

RPF
बता दें कि अलीनगर थाना क्षेत्र स्थिति सिकटिया गांव निवासी विशाल पासवान  की 13 नवंबर को निर्मम हत्या से इलाके में तनाव का माहौल व्याप्त रहा। इसके लिए घटनास्थल पर भारी संख्या में पीएसी फोर्स तैनात की गई है साथ ही रेलवे अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई करती नजर आ रही है। कुछ दिनों पहले बुलडोजर चला कर रेलवे की जमीन पर कब्जा कर बनाई गई दुकान को धराशाई किया गया था। 

RPF

मंगलवार को भी रेलवे विभाग व आरपीएफ की मौजूदगी में अतिक्रमणकारियों के कच्चे पक्के मकान पर बुलडोजर चलवा कर जमीन खाली कराई इस दौरान आरपीएफ स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में कई बीघा में फैले अतिक्रमण पर बुलडोजर चला कर खाली कराया गया। 

RPF

इस सबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि हमें उच्चाधिकारियों का निर्देश मिला अतिक्रमण हटवाने के लिए जिस पर कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण खाली कराया जा रहा है।


इस दौरान इंजीनियरिंग विभाग के आईओडब्ल्यू हेमंत कुमार, शमशेर बहादुर सिंह ,सचिन कुमार, वाई. सिंह व अन्य लोग उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story