चंदौली : प्लेटफार्म नंबर 6 पर आरपीएफ को मिला लावारिस बैग, चेकिंग करने पर निकली भारी मात्रा में शराब
संवाददाता- धर्मेंद्र कुमार
चंदौली। पीडीडीयू आरपीएफ को चेकिंग के दौरान गुरुवार की रात प्लेटफार्म संख्या 6 से चार लावारिस झोला मिला, जिसके बाद आसपास के यात्रियों से झोले के बारे में पूछा गया तो सभी ने अनभिज्ञता जताई। बाद में तलाशी के दौरान झोले में से भारी मात्रा में झारखंड निर्मित शराब बरामद हुई। बरामद शराब को जब्त कर आरपीएफ ने जीआरपी को सुपुर्द कर दिया।
बता दें कि मादक पदार्थों की तस्करी के लिए ट्रेनें मुफीद साधन बनती जा रही है। शायद यही कारण है कि दिल्ली हावड़ा रेल रुट के व्यस्ततम स्टेशनों में सुमार डीडीयू जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त कार्यवाई में भारी मात्रा में अफीम, सोना, गांजा और शराब भी बरामद की जा चुकी हैं।
गुरुवार की रात आरपीएफ डीडीयू ने चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म संख्या 6 के पश्चिमी छोर से चार लावारिस झोला बरामद किया। इस दौरान बैग के बारे में आसपास के यात्रियों से पूछा गया तो किसी ने उसे अपना नहीं बताया। ऐसी स्थिति में जब आरपीरफ टीम ने झोला चेक किया तो देखा कि झोले में झारखंड निर्मित शराब भरी हुई है। मिलान करने पर पाया कि झोले में कुल 126 लीटर शराब थी, जिसकी कीमत 18 हजार 150 रुपए बताई गई।
इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि गुरुवार की देर रात आरपीएफ के जवान प्लेटफार्म पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान प्लेटफार्म नंबर 6 के पश्चिमी छोर के समीप लावारिस बैग मिला जिसे खोल कर चेक किया गया तो उसमे शराब से भरा हुआ था जिसे जीआरपी को सुपुर्द कर दिया गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।