चंदौली : आरपीएफ कमांडेंट ने डीडीयू जंक्शन का किया औचक निरीक्षण
चंदौली। आरपीएफ कमांडेंट आशीष मिश्रा ने गुरुवार को डीडीयू जंक्शन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आरपीएफ थाने पर मातहतों के साथ बैठक कर अपराध को रोकने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी पुलिसकर्मियों को मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हाथ सेनिटाइज करने का निर्देश भी दिया।
आरपीएफ कमांडेंट आशीष मिश्रा ने यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसका विशेष ध्यान दिये जाने का निर्देश दिया। स्टेशन पर आने वाले हर यात्री की थर्मल स्कैनिंग व बिना मास्क के कोई भी यात्री स्टेशन में प्रवेश ना करें इसका विशेष ध्यान दिया जाए।
इस संबंध में आरपीएफ कमांडेंट आशीष मिश्रा ने बताया कि स्टेशन का निरीक्षण किया गया था। इस दौरान अपराध को रोकने के लिए एक बैठक की गई, जिसमें सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कोविड-19 का शक्ति के साथ पालन करने का भी निर्देश दिया गया है। इस दौरान आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार, अश्वनी कुमार, सुनील कुमार, अमरजीत दास, सरिता गुर्जर आदि लोग उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।